नेपाल राष्ट्र से राप्ती नदी में पानी छोड़े जाने के कारण राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। वर्तमान में राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान 104.620मी0 से 64.00 सेमी नीचे (103.98मी0) है। जल स्तर बढ़ने की संभावना है, जिसके दृष्टिगत सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। बढ़ते जल स्तर के दृष्टिगत राजस्व, पुलिस, मेडिकल, बाढ़ खण्ड की टीमों को एलर्ट कर दिया गया हैै, तटबंधो की सतत निगरानी की जा रही है। बलरामपुर जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ राहत एवं बचाव से सम्बन्धित सभी विभागीय अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ अलर्ट मोड पर एवं क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़े : खतरे के निशान से 95 सेमी ऊपर पहुंची राप्ती
राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें तैनात
राहत एवं बचाव के लिए जनपद में एक टीम फ्लड पी0ए0सी0-14 जवान एवं 03 हवलदार 02 मोटबोट्स के साथ तैनात हैं तथा राहत एवं बचाव कार्य के लिए पर्याप्त नावें तथा मोटर बोट्स उपलब्ध हैं। इमरजेन्सी स्वास्थ्य सेवाओं के स्वास्थ्य विभाग की 32 मेडिकल टीमें गठित हैं। 32 बाढ़ चौकियां एवं 19 बाढ़ शरणालय बनाये गये हैं। सभी बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया गया है।
हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके ले सकते हैं मदद
इसके साथ ही जनपद स्तरीय बाढ़ आपदा कन्ट्रोल रूम 24 घन्टे सक्रिय है तथा हेल्पलाइन नम्बर-9170277336, 8960010336, 05263-236250 संचालित हैं। इसके अलावा तहसील बलरामपुर का कन्ट्रोल रूम नम्बर- 05263-234024, तहसील तुलसीपुर का कन्ट्रोल रूम नम्बर- 9400696224, तहसील उतरौला के कन्ट्रोल रूम नम्बर- 7991441311, 9454416061 संचालित है। तटबंधों की सुरक्षा एवं कटान से सम्बन्धित सूचनाओं के लिए बाढ़ खण्ड बलरामपुर का हेल्प लाइन नम्बर 05263-232283 अथवा 7706881121 तथा सीएमओ ऑफिस का कन्ट्रोल रूम न०- 7704995639 एवं 9838616121 है। एवं एम्बुलेन्स सेवा 108 कॉल पर सम्पर्क कर मदद ली जा सकती है।