Shravasti News : घट-बढ़ रहा राप्ती का जलस्तर, बाढ़ व कटान का खतरा बरकरार

श्रावस्ती जिले सहित नेपाल व पहाड़ों पर बुधवार रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इससे राप्ती का जलस्तर भी घट-बढ़ रहा है। नदी का जलस्तर कभी खतरे के निशान के करीब तो कभी 95 सेंटीमीटर ऊपर जा रहा है। इससे कछार के गांवों में बाढ़ व कटान का खतरा बढ़ गया है। इतना ही नहीं, नगर सहित गांवों में जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो गई है।






यह भी पढ़े : Balrampur News: राप्ती का बढ़ने लगा जलस्तर, खतरे के निशान से मात्र इतने सेमी नीचे राप्ती



इन दिनों बारिश के चलते नेपाल की कुसुम नदी उफान पर है। उसका पानी आने के कारण राप्ती का जलस्तर तेजी से घट-बढ़ रहा है। शुक्रवार सुबह छह बजे जमुनहा के राप्ती बैराज पर नदी का जलस्तर 128.10 सेंटीमीटर मापा गया जो आठ बजे तक स्थिर रहा।


इसके बाद सुबह नौ बजे नदी का जलस्तर बढ़कर 128.15 सेंटीमीटर, दस बजे 128.30, 11 बजे 128.55, दोपहर 12 बजे 128.65 सेंटीमीटर पहुंचकर फिर घटने लगा। दोपहर दो बजे नदी का जलस्तर पांच सेंटीमीटर घटकर 128.60 सेंटीमीटर पर पहुंच गया। नदी के घटते-बढ़ते जलस्तर के कारण राप्ती के कछार में बसे गांवों व खेतों में पानी आ रहा है। इससे बाढ़ व कटान का खतरा बढ़ गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.