अपात्र होते हुए भी राशन कार्ड से खाद्यान्न लेने वाले 8,884 आयकरदाता व बड़े किसानों के कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। साधन संपन्न लोग कई सालों से गरीबों का राशन डकार रहे थे। बीते माह पूर्ति विभाग के सत्यापन में यह खुलासा हुआ है। सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर देवीपाटन मंडल के चारों जिलों में 8,884 राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं।
यह भी पढ़े : Balrampur News: सीतापुर और लखीमपुर के लिए शुरू हुई बस सेवा, जाने टाइमिंग और किराया
शासन स्तर पर फैमिली आईडी व आधार कार्ड के सत्यापन से विभिन्न विभागों के डेटा बेस को आपस में मिलान करने के बाद यह खुलासा हुआ। इसके बाद पूर्ति विभाग ने सत्यापन कराया। सत्यापन के बाद पता चला कि मंडल के चारों जिलों में बड़े पैमाने पर अपात्र गरीबों का राशन डकार रहे थे। पूर्ति विभाग ने अब ऐसे अपात्रों का राशन कार्ड निरस्त कराने का काम शुरू कर दिया है। अभी तक 8,884 राशन कार्ड निरस्त किए जा चुके हैं। इनमें आयकर दाता, दो हेक्टेयर से अधिक भूमि स्वामित्व वाले किसान तथा निराश्रित महिला पेंशन लाभार्थी के पति शामिल हैं।
जनपद - राशन कार्ड की कुल संख्या
गोंडा - 6,00,237
बलरामपुर - 3,53,812
बहराइच - 6,90,693
श्रावस्ती - 2,07,601
यह भी पढ़े : पानी में डूबने से हुई थी लकड़बग्घे की मौत
आगे भी जारी रहेगा सत्यापन
उत्तर प्रदेश शासन से सूची मिली है। उसी के आधार पर आयकरदाता, बड़े किसान व निराश्रित महिला पेंशन लाभार्थी के पति के राशन कार्डों का सत्यापन कराया गया। सत्यापन में अपात्र पाए जाने पर राशन कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई की गई है। आगे भी सत्यापन चलता रहेगा।