बलरामपुर जिलें के सादुल्लाहनगर-गैड़ास बुजुर्ग मुख्य मार्ग पर कुआनों नदी के पास सड़क धंस गई है, इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। क्षेत्रवासियों ने निर्माण खंड के एक्सईएन से सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: रेल लाइनों की निगरानी के लिए बनाए जा रहे ट्रैक मित्र
समस्त क्षेत्रवासियों ने एक्सईएन को भेजे गए पत्र में कहा है कि सादुल्लाहनगर-गैड़ास बुजुर्ग मार्ग पर कुआनों नदी के कुशमौरा घाट के पास सड़क धंस गई है। इससे छोटे-बड़े वाहनों के फंसने से दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। यह सड़क क्षेत्र के कई गांवों से जुड़ा है और लोगों के आवागमन का प्रमुख मार्ग है। इन लोगों ने मांग की है कि सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के एक्सईएन राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल एई भानू सिंह को सड़क की मरम्मत की जिम्मेदारी सौंपी गई है।