बलरामपुर जिलें में परिवहन निगम ने एक बार फिर से इटवा से लखनऊ के लिए रोडवेज बस संचालन शुरू किया है। इससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।
यह भी पढ़े : Balrampur News: बलरामपुर जिलें में तेंदुए के बाद अब सियार का हमला
वरिष्ठ केंद्र प्रभारी तरन्नुम ने बताया कि 11 वर्ष पूर्व बलरामपुर इटवा मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा था, लेकिन डग्गामार बसों के कारण व रूट का परमिट न होने से रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया था। अब पुनः परमिट मिलने के बाद एक बस का संचालन बलरामपुर से तुलसीपुर-गौरा चौराहा-इटवा होते हुए लखनऊ तक किया जाएगा। यात्रियों को देखते हुए इस मार्ग पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।