Balrampur News: बलरामपुर जिलें के विकास के लिए 12.50 करोड़ रुपये स्वीकृत

चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के विकास पर 12.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे जिले की 25 लाख आबादी को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए पहली किस्त जारी कर दी गई है।






मनोनीत एमएलसी साकेत मिश्र के साथ सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा व गैसड़ी विधायक राकेश कुमार यादव को निधि का ढाई-ढाई करोड़ रुपये शासन से आवंटित कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष की पहली किस्त जारी की गई है।



यह भी पढ़े : Balrampur News: आधार कार्ड में संशोधन के लिए लगेंगे विशेष कैंप



विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में हर साल तय धनराशि से छोटे-छोटे काम, जो एक या दो सीजन में पूरे कराए जा सकें, उनकी अनुशंसा कर सकेंगे। विधायकों के सुझावों को जिलाधिकारी के स्तर से संकलित किया जाएगा। इस योजना में जिन कार्यों की अनुशंसा की जाएगी, वह जिले में संचालित हों। 25 लाख तक के कार्यों की स्वीकृति जिलाधिकारी के स्तर से जारी होगी। 50 लाख रुपये तक के कार्यों की स्वीकृति मंडलायुक्त के स्तर से होगी। 50 लाख रुपये ऊपर के कार्यों की स्वीकृति शासन स्तर से की जाएगी


शहर व गांव होंगे जगमग


विधायक निधि की धनराशि सड़क, नाली व खड़ंजा निर्माण के साथ सोलर लाइटें लगवाकर शहर व गांवों का जगमग किया जा सकेगा। एमएलसी व विधायक के प्रस्ताव पर विकास कार्यों को कराया जा सकेगा।



यह भी पढ़े : देवीपाटन मंडलायुक्त ने किया देवीपाटन मंदिर कॉरिडोर और थारू जनजाति की विकास के लिए संचालित योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा, दिए ये आवश्यक दिशानिर्देश



शिक्षा व मरीजों पर भी कर सकेंगे खर्च


विधायक निधि की धनराशि को शिक्षा व मरीजों के इलाज पर भी खर्च कर सकेंगे। विद्यालयों के विकास पर विधायक अपने निधि की धनराशि खर्च कर सकते हैं। असाध्य रोगों से पीड़ित का भी अपने निधि से इलाज करा सकते हैं।


ऑनलाइन भेजेंगे प्रस्ताव


एमएलसी व विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास व अन्य कार्यों का ऑनलाइन प्रस्ताव भेजेंगे। उनके प्रस्ताव के आधार पर शासन स्तर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही बजट आवंटित किया जाएगा, जिससे वह अपने-अपने क्षेत्र का विकास कराएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.