शारदीय नवरात्रि में 51 शक्तिपीठों में सुप्रसिद्ध देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में राजकीय मेले का आयोजन होगा। मेले में विभिन्न राज्यों के साथ ही नेपाल राष्ट्र से भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिवहन विभाग एक माह तक तुलसीपुर से स्पेशल बस का संचालन करेगा। इसके लिए तुलसीपुर में अस्थायी बस अड्डा बनाया जाएगा। यहां पर कर्मचारियों की भी तैनाती की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिलें से तीर्थ यात्रा दर्शन करने गए श्रद्धालुओं की बस ओडिशा में पलटी, 4 श्रद्धालुओ की मौत
शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ तीन अक्टूबर से शुरू हो रहा है। नवरात्रि में मां पाटेश्वरी के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु तुलसीपुर आते हैं। इसलिए श्रद्धालुओं को तुलसीपुर तक आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए परिवहन निगम विशेष तैयारी कर रहा है। इसके तहत तीन अक्टूबर से एक माह तक बलरामपुर डिपो की 50 बसों को तुलसीपुर से संचालित करने के लिए बलरामपुर चौराहे (कलश चौराहा) पर एक अस्थायी बस अड्डा भी बनाया जाएगा। बस अड्डे पर बसों की समय सारिणी व किराये का बैनर भी लगाया जाएगा। यहां पर तीन शिफ्ट में दो-दो कर्मचारियों की तैनाती होगी। इसके साथ ही मंदिर परिसर में भी परिवहन निगम का एक स्टाॅल लगाया जाएगा। यहां पर तैनात कर्मचारी श्रद्धालुओं को बसों के बारे में सटीक जानकारी उपलब्ध कराएंगे। जिससे श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।
तुलसीपुर से इन शहरों के लिए होगा बसों का संचालन
बलरामपुर बस स्टेशन की वरिष्ठ प्रभारी तरन्नुम ने बताया कि देवीपाटन मेले को देखते हुए तुलसीपुर से ही बसों का संचालन किया जाएगा। तुलसीपुर से अयोध्या, बहराइच, गोंडा, कानपुर, बढ़नी, कोयलाबास, इटवा चौराहा, उतरौला और लखनऊ आदि शहरों के लिए सीधे बसों का संचालन किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में असुविधा न हो।