Balrampur News: आधार कार्ड में संशोधन के लिए लगेंगे विशेष कैंप

आधार कार्ड में संशोधन समेत अन्य सभी प्रकार को लेकर आ रही समस्या को संज्ञान लेते हुए डीएम पवन अग्रवाल ने प्रयास तेज किए हैं। जिले भर में विशेष कैंप लगाने की तैयारी की जा रही है। संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।






यह भी पढ़े : देश का एक ऐसा जिला जहां पर अभी तक न रेल लाइन और न परिवहन निगम डिपो लेकिन है हवाई अड्डा, अब मिली बड़ी खुशखबरी




डीएम ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में बृहस्पतिवार को बैठक करके अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया है। पांच किलोग्राम राशन पाने के लिए कार्डधारकों के परिवारों का आधार सत्यापन कराया जा रहा है। इसे लेकर डाकघरों, बैंकों व जनसुविधा केंद्रों पर प्रतिदिन लंबी-लंबी लाइन लगती हैं। भीड़ जुटने को लेकर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई।


सिर्फ 50 प्रतिशत की हुई ई-केवाईसी


जिला पूर्ति अधिकारी, एलडीएम व ईडीएम को कार्डधारकों के परिवारों का आधार सत्यापन कराने का निर्देश दिया। जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु ने डीएम से बताया कि पात्र व मृतक राशन कार्डधारकों की पहचान के लिए ई केवाईसी कराई जा रही है। जिले में 876 कोटे की दुकानों पर 36779 अंत्योदय व 319217 पात्र गृहस्थी के राशन कार्डधारक जुड़े हैं। इन कार्डों में 1649967 सदस्यों का नाम दर्ज है। सभी सदस्यों की ई-केवाईसी होनी है। अभी तक 50 प्रतिशत सदस्यों की ही ई केवाईसी हो सकी है। अब सितंबर माह तक ई केवाईसी कराने का मौका दिया गया है।



यह भी पढ़े : Balrampur News : हर्रैया सतघरवा थाना क्षेत्र के गौरा माफी गांव की महिला ने तीन बच्चों संग तालाब में लगाई छलांग




इतने स्थानों पर हो रहा आधार सत्यापन 


बलरामपुर जिले के 13 बैंकों में आधार कार्ड के सत्यापन कराए जा रहे हैं। सात पोस्ट आफिसों में भी आधार कार्ड का काम कराया जा रहा है। ईडीएम प्रतीक नरेश ने बताया कि 55 जन सुविधा केंद्रों पर भी अंगूठा लगवाकर कार्डधारकों का आधार कार्ड सत्यापन कराया जा रहा है। डीएम ने इन सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसमें मिलकर काम करें। आधार कार्ड वेरिफिकेशन में लोगों को कोई भी परेशानी न हो। इसके लिए जिले में विशेष कैंपों का आयोजन भी कराया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.