उत्तर प्रदेश के इस जिलें में बनने वाली नई रेलवे लाइन के लिए शुरू हुआ सर्वे

बहराइच-खलीलाबाद नई रेल लाइन बिछाने की योजना अब कुछ हद तक आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है। इसके लिए श्रावस्ती जिले में तीन चरणों में भूमि अधिग्रहण होगा। पहले चरण में मंगलवार यानी कल 3 सितंबर 2024 को इकौना देहात से रेलवे की तकनीकी टीम ने भूमि सर्वे का कार्य शुरू किया।






यह भी पढ़े : मंदिर के पीछे इकट्ठा हो रहे थे लड़के, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान




खलीलाबाद-बहराइच नई रेल लाइन श्रावस्ती के इकौना, भिनगा व जमुनहा तहसील क्षेत्र के गांवों से गुजरेगी। ऐसे में तहसील क्षेत्र के प्रस्तावित गांवों में भूमि अधिग्रहण के लिए रेलवे की तकनीकी टीम पांच सितंबर तक इकौना में, छह से 13 सितंबर तक जमुनहा व 17 से 27 सितंबर तक भिनगा तहसील क्षेत्र में सर्वे करेगी। इसकी शुरुआत मंगलवार को इकौना देहात से हुई। वहां पहुंची रेलवे की तकनीकी टीम ने चिह्नित भूमि का सर्वे किया।



जाने किस तहसील में कितना होगा भूमि अधिग्रहण



रेलवे विभाग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इकौना तहसील क्षेत्र के ग्राम राजगढ़ गुलरिया में 8.359 हेक्टेयर, डिंगुराजोत में 10.852, खरगौरा गणेश में 6.648, मोहम्मदपुर राजा में 6.643, इकौना देहात में 8.430, मझौवा सुमाल में 5.809, मनिकौरा कोडरी में 5.332, नारायणजोत में 3.051, लक्ष्मनपुर गोड़पुरवा में 5.255, नारायनपुर में 6.996, केशवापुर पजावा में 1.509, तुरहनी बलराम में 3.866 व औरैया टिकई में 8.835 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होगा।


जमुनहा तहसील क्षेत्र के ग्राम लखाही खास में 2.871, नेवरिया में 6.970, अकारा में 4.195, हुसैनपुर खुरुहरी में 5.526, सोनवा में 2.609, मोहरनिया में 4.966 व बरावां हरगुन में 10.807 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।



यह भी पढ़े : बलरामपुर में एक युवक ने राप्ती नदी पर बने रेलवे ट्रैक पुल से लगाई छलांग, हुई मौत



भिनगा तहसील क्षेत्र के ग्राम एकघरवा में 8.698, पिपरहवा में 8.343, विशुनपुर रामनगर में 10.427, लखाही बेनीनगर में 4.324, बैरागीजोत में 4.324, रेहली विशुनपुर में 3.895, चकवा में 6.482, लक्ष्मनपुर इटवारिया में 14.327, पूरे खैरी में 1.902, खैरी कला में 7.054, गलकटवा में 2.411, पटना खरगौरा में 16.201, जरकुसहा में 5.808 तथा खजुहा झुनझुनिया में 0.59 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.