सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का महत्वपूर्ण अंग पूर्वोत्तर रेलवे अब ओर भी समृद्ध होने जा रहा है। गोंडा की रेलवे लाइन आने वाले दिनों में और विस्तारित नजर आएगी। गोरखपुर से गोंडा होते हुए लखनऊ तक रेलवे की तीसरी लाइन बिछाने का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है। इसी के साथ अब चौथी रेलवे लाइन बिछाने की स्वीकृति के बाद सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। करनैलगंज से लेकर गोंडा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे की टीम ने रविवार को सर्वे किया। इसके साथ ही हलचल तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: जंगली जानवर ने किया बछड़े पर हमला, गांव में दहशत
लखनऊ से गोरखपुर तक 280 किलाेमीटर लंबे रेलमार्ग के चौड़ीकरण के लिए रेलवे बोर्ड से सर्वे की स्वीकृति के बाद रेलवे प्रशासन ने सक्रियता बढ़ा दी है। चौथी रेलवे लाइन में लखनऊ से गोरखपुर के बीच पड़ने वाले छह जिलों में सबसे अधिक 104 किलोमीटर रेलवे लाइन गोंडा में है। जिसमें जरवलरोड (बहराइच) से बभनान तक का क्षेत्र गोंंडा में पड़ता है। इसके लिए सर्वे पूरा होने के बाद रिपोर्ट पूर्वोत्तर रेलवे को भेजी जाएगी। इस परियोजना से देवीपाटन मंडल के यात्रियों को आवागमन की बेहतर सुविधा सुलभ होगी। रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इसके साथ ही ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेगी। सभी संभावनाओं का पूर्वोत्तर रेलवे सर्वे करा रहा है।
पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने यात्रियों के बढ़ती मांग के साथ ही बेहतर सुविधाएं देने के लिए चौथी लाइन बिछाने की तैयारी है। उनका कहना है कि रेलवे लाइन पर्याप्त होने से ट्रेनों का संचालन बेहतर होगा। उन्होंने बताया कि चौथी रेलवे लाइन बिछाए जाने की परियोजना काे जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी। जिससे रेलवे ट्रैक के विस्तार का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बिना पंजीकरण चल रहा यह हाॅस्पिटल किया गया सील
बोरवाल से बुढ़वल होते हुए गोंडा के बीच 61 किलोमीटर लंबी तीसरी रेलवे लाइन बिछाने का कार्य तेजी से पूरा हो रहा है। जबकि छपरा से लेकर गोरखपुर के बीच तीसरी लाइन का कार्य भी युद्धस्तर से चल रहा है। अब चौथी रेलवे लाइन बिछाने की तैयारी से रेलयात्रियों में उत्साह है। इससे गोरखपुर से गोंडा व लखनऊ के ट्रैक की क्षमता बढ़ जाएगी। जिससे ट्रेनों की संख्या तीन गुना हो जाएगी। देवीपाटन मंडल के गोंडा, बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती जनपद के लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
गोरखपुर-गोंडा-लखनऊ रेलमार्ग पर चौथी लाइन बिछाने के लिए सर्वे का कार्य हो रहा है। चौथी लाइन से ट्रेनों का संचालन सुरक्षित होगा। इससे लखनऊ डिवीजन का ग्राफ भी बढ़ेगा - आदित्य कुमार, मंडल रेल प्रबंधक