गोरखपुर-गोंडा रेलखंड के मगहर स्टेशन पर मरम्मत कार्य होने के कारण चार ट्रेनों का रूट प्रभावित रहेगा। इस दौरान तीन ट्रेनों का ठहराव भी नहीं होगा। रेलवे प्रशासन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि मरम्मत कार्य के कारण एक अक्तूबर को ब्लाक दिये जाने के कारण कई ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर में करंट से झुलसा लाइनमैन, अस्पताल में मौत
इन चार ट्रेनों का मार्ग हुआ परिवर्तित
इसके चलते कटिहार से 01 अक्तूबर को चलने वाली (15707) कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस वाराणसी मंडल पर 60 मिनट रोक कर चलाई जाएगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 01 अक्तूबर को चलने वाली (20103) लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। इस गाड़ी का ठहराव मसकनवा, बभनान, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं होगा।
अमृतसर से 01 अक्तूबर को चलने वाली (14674) अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस ट्रेन का ठहराव मनकापुर, बभनान, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं होगा।
काठगोदाम से 01 अक्तूबर को चलने वाली (13020) काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस ट्रेन का ठहराव मनकापुर, बभनान, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं होगा।