उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए रेलवे, बस समेत कई तरह के साधनों का इस्तेमाल करते हैं। यूपी रोडवेज भी लोगों को परिवहन की सुगम व्यवस्था देता है। यूपीएसआरटीसी की बसों में प्रतिष्ठित लोगों के फ्री बस यात्रा की सुविधा भी दी जाती है। इसका सारा का सारा खर्च सरकार के विभागों के द्वारा उठाया जाता है।
यह भी पढ़ें : UP NEWS: अब 3D मेटावर्स पर भी दिखेंगी लखनऊ-प्रयागराज की गलियां, यूपी के 100 प्रमुख स्थलों का ऑडियो टूर भी होगा संभव
किसे मिलता है फ्री यात्रा करने का फायदा
यूपीएसआरटीसी की बसों में उत्तर प्रदेश से निर्वाचित राज्यसभा या लोकसभा के सदस्यों को भी बस में फ्री यात्रा मिलती है। साथ ही यह अपने साथ एक सहयात्री को भी ले जा सकते हैं। यूपी विधानपरिषद या विधानसभा के पूर्व सदस्यों को भी यह सुविधा दी जाती है। वह भी अपने साथ में एक सहयात्री को लेकर जा सकते हैं। इनमें किलोमीटर की कोई भी बंदिशे लागू नहीं होती है।
स्वतंत्रता सेनानियों को भी यूपीएसआरटीसी की बसों में फ्री बस यात्रा मिलती है। डेमोक्रेसी डिफेंडर भी इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। विकलांग लोग भी इसमें शामिल हैं। इसका फायदा उन विकलांग लोगों को होगा जो कम से कम 40 फीसदी या उससे ज्यादा विकलांग होंगे। मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए साधारण बसों में मुख्यालय स्तर पर 5000 किलोमीटर और जिला स्तर पर ढाई हजार किलोमीटर हर साल यात्रा करने की छूट है। इसी तरह राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों को साधारण श्रेणी में हर साल 4000 किलोमीटर यात्रा करने की छूट मिलती है।
यूपी रोडवेज की बसों में उत्तर प्रदेश के मूल निवासी वीरता पुरस्कार से सम्मानित सैन्य बल और पुलिस बल के जवानों को भी फ्री बस यात्रा का लाभ दिया गया है। इसके लिए उनको परिवहन निगम से पास बनवाना होता है। इतना ही नहीं यूपी रोडवेज की बसों में बच्चों और स्टूडेंट्स के लिए भी कुछ रियायत दी गई है। पांच साल तक की उम्र के बच्चों के लिए बस यात्रा फ्री है। इतना ही नहीं पांच से 12 साल की उम्र के बच्चों के किराये में 50 फीसदी की छूट है। वहीं स्टूडेंट्स के लिए मासिक पास की भी सुविधा होती है। इसमें एक महीने में 60 फेरों पर छूट मिलती है। छात्रों की उम्र 21 साल से कम होनी चाहिए और शिक्षण संस्थान की तरफ से प्रमाण पत्र भी जरूरी होता है।