बलरामपुर जिलें में बिना पंजीकरण अवैध रूप से चलने वाले अस्पतालों व नर्सिंग होम के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। डीएम पवन अग्रवाल के निर्देश पर जिले भर में अभियान चलाकर अवैध ढंग से चलने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को सीएचसी तुलसीपुर के अधीक्षक डॉ. विकल्प मिश्र ने क्षेत्र के निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। बिना पंजीकरण के महाराजगंज तराई में चल रहे रानी मेमोरियल अस्पताल को सील कर दिया।
यह भी पढ़ें : Chess Olympiad India: शतरंज ओलंपियाड 2024 में ओपन सेक्शन में भारत ने पहली बार गोल्ड जीता
सीएचसी अधीक्षक के अनुसार महाराजगंज बाजार के ललिया रोड पर संचालित रानी मेमोरियल अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संचालक अस्पताल के पंजीकरण से संबंधित कोई अभिलेख नहीं दिखा सका। अस्पताल में मेडिकल स्टोर भी संचालित मिला। मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी नहीं था। इतना ही नहीं यहां पर कई प्रतिबंधित दवाएं भी मिली हैं। यहां पर कोई डिग्रीधारक चिकित्सक भी मौजूद नहीं मिला। इन कमियों को देखते हुए रानी मेमोरियल अस्पताल को सील कर दिया गया है। साथ ही साथ आशा को कमीशन देकर रानी मेमोरियल अस्पताल में प्रसव करवाने की शिकायत भी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी को मिली थी। उनके निर्देश पर अस्पताल की जांच करके कार्रवाई की गई है।