इस ऐप के माध्यम से घर बैठे ही देख सकते हैं रोडवेज बस की लाइव लोकेशन

रेलवे की तरह पर अब परिवहन निगम को भी हाईटेक बनाने की तैयारी जारी है। ट्रेनों की तरह अब यात्री घर बैठे रोडवेज बसों के लोकेशन की आनलाइन जानकारी कर सकेंगे। इसके लिए परिवहन निगम सुगम एप लांच करने जा रहा है। 





यह भी पढ़े : Balrampur News: सीतापुर और लखीमपुर के लिए शुरू हुई बस सेवा, जाने टाइमिंग और किराया



इस एप पर डिपो की सभी बसों का नंबर, चालक-परिचालक के नाम व रूट आदि का विवरण दर्ज किया जाएगा। इससे यात्रियों को न सिर्फ रोडवेज का सफर करने में सहूलियत मिलेगी, बल्कि उनके समय की भी बचत होगी। साथ ही बसों में होनी वाली खराबी को भी अधिकारी एप के माध्यम से आनलाइन देख सकेंगे।


बलरामपुर डिपो में हैं इतनी बसें 


बलरामपुर परिवहन निगम के बेड़े में 80 बसें हैं। बलरामपुर डिपो की बसें गोंडा, लखनऊ, कानपुर, झांसी, दिल्ली, अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, बढ़नी सिद्धार्थनगर समेत अन्य महानगरों तक जाती हैं। यात्रियों को महानगरों की सीधी बस सेवाएं तो मिल रही हैं, लेकिन अक्सर समय की जानकारी के अभाव में लोगों की बस छूट जाती है। वहीं, कभी-कभी बहुत पहले डिपो पर पहुंच जाने के कारण यात्रियों को घंटों प्रतीक्षा भी करनी पड़ती है। बिना पूछताछ काउंटर पर गए यात्रियों को बसों के संचालन की जानकारी नहीं हो पाती है। सुगम एप शुरू हो जाने पर यात्री अब बस की लोकेशन जानकर अपनी यात्रा को सुलभ बना सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.