Balrampur News: बस संचालन में लापरवाही पर दो चालकों पर लगा जुर्माना

बलरामपुर डिपो ने बस संचालन में लापरवाही करने वाले दो संविदा चालकों पर एआरएम ने जुर्माना लगाया है। जुर्माने की राशि चालकों के मानदेय से कटौती की जाएगी। दोबारा लापरवाही मिलने पर संविदा समाप्त करने की चेतावनी भी दी गई है।







यह भी पढ़े : Balrampur News: दूसरी किस्त न मिलने से 100 बेड के अस्पताल का काम ठप




सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गोपीनाथ दीक्षित ने बताया कि संविदा चालक उमाकांत कसौधन लापरवाही से बस चलाते हुए पचपेड़वा क्षेत्र के रामनगर ओवरब्रिज पर एक कार को टक्कर मार दी। मार्ग दुर्घटना होने के कारण परिवहन निगम की बस पचपेड़वा थाने में खड़ी कर दी गई, जिससे वह बस 36 दिन ऑफरूट रही।


हादसे में कार की हेडलाइट व अन्य उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। इसकी मरम्मत में विभाग काे दो हजार रुपये खर्च करने पड़े। क्योंकि बस दुर्घटना चालक की लापरवाही से हुई थी, इसलिए चालक से दो हजार रुपये वसूला जाएगा। इसी तरह संविदा चालक दद्दूधर दूबे 12 अगस्त को अपनी बस कार्यशाला में खड़ी करने आए। जांच करने पर बस के शीशे पर वाइपर नहीं पाया गया। वाइपर गायब होने के बारे में चालक कुछ जवाब भी नहीं दे पाया। वाइपर गायब होने से विभाग को 1750 रुपये राजस्व की क्षति हुई है। ऐसे में चालक दद्दूधर पर नए वाइपर के दाम का 50 प्रतिशत 875 रुपये जुर्माना लगाया गया है। दोनों चालकों के जुर्माने की राशि किस्तवार उनके मानदेय से कटौती की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.