सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में एमएलके महाविद्यालय के दो विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। बीबीए व बीसीए की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर तैय्यबा शफीक व हर्ष गुप्ता का चयन गोल्ड मेडल के लिए किया गया है। दोनों विद्यार्थियों को अक्तूबर माह में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : इस ऐप के माध्यम से घर बैठे ही देख सकते हैं रोडवेज बस की लाइव लोकेशन
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु की तरफ से दीक्षांत समारोह को लेकर गोल्ड मेडलिस्ट की सूची जारी की गई है। अक्तूबर माह में प्रस्तावित विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में कुल 36 मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएग, इनमें बलरामपुर जनपद स्थित एमएलके महाविद्यालय के भी दो विद्यार्थी शामिल हैं। बीबीए उत्तीर्ण करने वाली छात्रा तैय्यबा शफीक ने विश्वविद्यालय में सर्वाधिक 8.12 सीजीपीए अंक प्राप्त किया है। इसी तरह बीसीए उत्तीर्ण करने वाले छात्र हर्ष गुप्ता को सर्वाधिक 8.23 सीजीपीए प्राप्त हुआ है। एमएलके महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि दोनों विद्यार्थी महाविद्यालय के मेधावी छात्र रहे हैं।
आईआईएम से एमबीए करना चाहती हैं तैय्यबा शफीक
बलरामपुर जिलें के बलुहा निवासी शफीक अहमद की पुत्री तैय्यबा शफीक ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल बलरामपुर से उत्तीर्ण की है। इनकी मां सायरा बानो शिक्षक हैं। मां के दिशानिर्देशन में पढ़ाई करते हुए तैय्यबा ने यह सफलता हासिल की है। तैय्यबा आईआईएम से एमबीए करने की तैयारी में जुटी हैं।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच मिनट में पहुंचा दस्ता, किया गया मॉकड्रिल
डेटा साइंटिस्ट बनना चाहते हैं हर्ष गुप्ता
नगर के चौक उत्तर लाइन निवासी व्यवसायी नंदकिशोर गुप्त के पुत्र हर्ष गुप्ता बचपन से ही मेधावी रहे हैं। इन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा विद्या ज्ञान एकेडमी सीतापुर व इंटरमीडिएट की परीक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल बलरामपुर से उत्तीर्ण की है। वर्तमान समय में यह जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से एमसीए कर रहे हैं। यह डेटा साइंटिस्ट बनना चाहते हैं।