उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग के द्वारा नेशनल मेडिकल काउंसिल से 6 नए मेडिकल कॉलेज की अपील को मंजूरी मिल गई है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसको 1 साल के अंदर ही मेडिकल की 1200 सीटों की मंजूरी मिली है।
यह भी पढ़े : Balrampur News : 23.48 करोड़ रूपए की लागत से सिसई घाट से कोड़री तक बनेगा पक्का तटबंध
प्रदेश के किन जनपदों मिली मंजूरी
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग की महानिदेशक किंजल सिंह ने बताया कि गोंडा, औरैया, कौशांबी, लखीमपुर खीरी के लिए सौ सौ मेडिकल की सीट का आवेदन नेशनल मेडिकल काउंसिल में किया गया था। इसके साथ ही कानपुर देहात और ललितपुर मेडिकल कॉलेज में जो 50-50 सीटें थी उसके उसको बढ़कर 100 किए जाने का भी अपील किया गया था। उसको भी नेशनल मेडिकल काउंसिल की तरफ से मंजूरी दे दी गई है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जो साल भर के भीतर उत्तर प्रदेश को कुल 1200 मेडिकल की सीट मिल गई है।
प्रदेश के वे मेडिकल कॉलेज जिनको मिली मंजूरी
उत्तर प्रदेश के 12 जनपदों में 100-100 सीट के मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल काउंसिल के द्वारा मंजूरी दी गई है जिनमें बिजनौर, बुलंदशहर, कुशीनगर, पीलीभीत, सुल्तानपुर, औरैया, चंदौली, गोंडा, लखीमपुर खीरी, कौशांबी, कानपुर देहात और ललितपुर शामिल है।
यह भी पढ़े : रायबरेली पुलिस ने रुपये से भरा बैग लौटाने वाले युवक को लूट केस में फंसाया, मददगार को ही भेज दिया जेल...
बलरामपुर मेडिकल कॉलेज को नहीं मिली मंजूरी
बलरामपुर जिलें में बनकर तैयार अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा महाविद्यालय को मंजूरी नहीं दी गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले वर्ष बलरामपुर मेडिकल कॉलेज को मान्यता प्राप्त हो सकती हैं।