झारखंडी रेलवे क्रासिंग पर बनेगा अंडरपास, जाम से मिलेगी निजात

बलरामपुर जिलें में शहर के बीचों बीच स्थित झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर जल्द ही अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा। वर्तमान समय में गोरखपुर-गोंडा वाया बलरामपुर रेलखंड पर प्रतिदिन लगभग एक दर्जन ट्रेनों का संचालन होता है। ट्रेनों के क्रॉस हो जाने के बाद झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर लोगों को एक घंटे तक जाम में फंसकर जूझना पड़ता है।








16 गांवों से होकर गुजरेगा रिंगरोड


बलरामपुर जिले में रिंगरोड के साथ ही झारखंडी रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास का भी निर्माण होगा। इससे नगर वासियों को जाम से निजात मिल सकेगी। अंडरपास का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग खंड को कराना है। रिंगरोड निर्माण के साथ ही एक वर्ष में अंडरपास का निर्माण पूरा करा लिया जाएगा। बलरामपुर में रिंग रोड का निर्माण 515.7 करोड़ की लागत से शुरू करा दिया गया है। 20 किलोमीटर लम्बी यह रिंग रोड जिला मुख्यालय से सटे 16 गांवों से होकर गुजरेगी।


झारखंडी रेलवे क्रासिंग पर जाम में फंसकर लोगों के साथ सरकारी कर्मियों, यात्रियों, स्कूली बच्चों को भी फंसना पड़ता है। समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है, लेकिन अब इससे छुटकारा मिलने उम्मीद जागी है। जिले में सिरसिया से बिजलीपुर रिंगरोड निर्माण के लिए शासन स्तर से 515.7 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति मिली है। इसके लिए 16 गांवों में भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है। भूमि अधिग्रहण का काम पूरा होने पर मिट्टी पटाई काम शुरू हो गया है। साथ ही साथ रास्ते में पड़ने वाले छोटे और बड़े पुलों का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। 



यह भी पढ़ें : Balrampur News: बीएसए ने किया परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण, पहले पाठ का नाम नहीं बता पाये गुरुजी



रिंगरोड पर होगा इतने पुलों और अंडरपास का निर्माण 


इस रिंगरोड की कुल लम्बाई 20.515 किमी है। इस पर एक बड़ा तथा सात छोटे पुल बनाए जाएंगे। छह वाहन अंडपास, तीन प्रमुख जंक्शन, 31 माइनर कार्नर का निर्माण कराया जाएगा। रिंगरोड के बन जाने से नगर में यातायात का दबाव कम हो जाएगा। जिससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। बहराइच से तुलसीपुर, गोण्डा व उतरौला जाने वाले बड़े वाहनों को शहर के अंदर नहीं जाना पड़ेगा। अभी तक शहर के चारों तरफ से आने वाले छोटे-बड़े सभी वाहन नगर से होकर ही गुजरते हैं, जिससे हर दिन भीषण जाम लगता है, जिससे आम जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस रिंग रोड का निर्माण कार्य दुल्हिनपुर जंगल से होते हुए बहराइच रोड पार कर तुलसीपुर रोड पर बिजलीपुर गांव के पास तक बनने वाले रिंगरोड का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.