नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। शुक्रवार को राप्ती नदी खतरे के निशान से 49 सेमी नीचे बह रही है। इसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। बाढ़ चौकियों को सक्रिय करने के साथ ही निगरानी बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़े : छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए करें आवेदन, यह है आवेदन की अंतिम तिथि
नेपाल में हुई बारिश के कारण 64 हजार क्यूसेक पानी राप्ती नदी में छोड़े जाने के कारण जलस्तर बढ़ रहा है। वर्तमान में राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान 104.620 मीटर से 49 सेमी नीचे (104.130मीटर) है। कल सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक राप्ती नदी का जल स्तर 15 सेमी बढ़ा है। सिसई घाट पर नदी का बहाव तेज हो गया है। प्रशासन ने जलस्तर को देखते हुए राजस्व, पुलिस, मेडिकल, बाढ़ खंड की टीमों को अलर्ट कर दिया हैै। तटबंधो की निगरानी बढ़ाई गई है। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बाढ़ राहत एवं बचाव से सम्बन्धित सभी विभागीय अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ अलर्ट मोड पर एवं क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए हैं।