अगर आपसे कोई पूछे कि देश के सबसे अमीर शख्स के बारे में आपसे कोई भी पूछे तो आप सेकेंडों में जवाब दें देंगे मुकेश अंबानी, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यूपी का सबसे अमीर आदमी कौन है? आमतौर पर दिल्ली, मुंबई और गुड़गांव जैसी बिजनेस सिटी के लोग अक्सर अमीरों की लिस्ट में शामिल होते हैं. आपको बता दें करोड़पति बिजनेसमैन के मामले में कानपुर, नोएडा और आगरा जैसे शहर भी कम नहीं हैं.
यूपी के सबसे अमीर व्यक्ति
क्या आप जानते हैं कि यूपी के सबसे अमीर शख्स का नाम मुरली धर ज्ञानचंदानी हैं. उनकी नेटवर्थ 12000 करोड़ रुपये है. 2022 की हुरुन रिच लिस्ट के अनुसार, मुरली धर ज्ञानचंदानी यूपी के सबसे अमीर आदमी हैं. वह आरएसपीएल ग्रुप के मालिक हैं, जो घड़ी डिटर्जेंट पाउडर बनाती है. मुरली धर ज्ञानचंदानी की कुल संपत्ति 12000 करोड़ रुपये और उनके भाई की संपत्ति 8000 करोड़ रुपये है. वह कानपुर के रहने वाले हैं और उनका कारोबार भी कानपुर में ही है.
विदेशों में भी बिकता है घड़ी डिटर्जेंट
घड़ी डिटर्जेंट के अलावा वह मशहूर जूता कंपनी रेड चीफ के भी मालिक हैं. जब भाइयों ने 1980 के दशक के अंत में ब्रांड लॉन्च किया, तो सर्फ और निरमा का बाजार पर दबदबा था. वह अपने घड़ी ब्रांड के डिटर्जेंट की बिक्री विदेशों में भी करते हैं. मनोज उनके डेयरी बिजनेस, नमस्ते इंडिया को भी संभालते हैं. इस परिवार ने कानपुर में चैरिटेबल हॉस्पिटल की भी स्थापना की है. हॉस्पिटल का नाम उनके माता-पिता के नाम पर रखा गया है.