Balrampur News : आखिर क्यों बीमार छात्र को प्रधानाचार्य ने धूप में खड़ा करके पीटा

बलरामपुर जिलें के गुलरिहा हिसामपुर स्थित एमवाईके मेमोरियल पब्लिक स्कूल में डायरिया व टाइफाइड से पीड़ित पांचवीं कक्षा के छात्र का गृहकार्य पूरा न होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं.





यह भी पढ़े : देवीपाटन मंडलायुक्त ने किया देवीपाटन मंदिर कॉरिडोर और थारू जनजाति की विकास के लिए संचालित योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा, दिए ये आवश्यक दिशानिर्देश




एमवाईके मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने पहले छात्र को धूप में खड़ा करके छड़ी से पीटा. जब छात्र कुंठित होकर स्कूल से जाने लगा तो उसे गेट पर रोककर जमकर पिटाई की जिससे छात्र को गंभीर चोटें और हाथ व पैर में सूजन आ गई. छात्र के पिता गुलरिहा हिसामपुर निवासी राम विराज वर्मा ने हरैया थाना में तहरीर दी है. खंड शिक्षा अधिकारी तुलसीपुर ने विद्यालय में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.


आखिर क्यों प्रधानाचार्य ने छात्र को पीटा 


राम विराज का आरोप है कि उनका बेटा गांव स्थित एमवाईके मेमोरियल पब्लिक स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र है। कुछ दिन से वह डायरिया और टाइफाइड से पीड़ित था, जिस कारण स्कूल नहीं जा पा रहा था. बीमारी से उठकर मंगलवार को करीब 10 दिन बाद वह स्कूल गया. उसका गृहकार्य पूरा नहीं था. इस पर प्रधानाचार्य अंकित पांडेय ने उसे करीब 20 मिनट तक धूप में खड़ा करके छड़ी से पीटा. छात्र कुंठित होकर अपना बैग उठाकर स्कूल से जाने लगा। इस पर प्रधानाचार्य ने उसे गेट पर रोककर पुनः पिटाई की. बताया कि उनका एक और बच्चा उसी स्कूल में पढ़ रहा है, जिसने सूचना दी। अंकित घर लौटा तो रो रहा था, उसके हाथ-पैर में सूजन थी. इस संबंध में हरैया थाना के प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि प्रधानाचार्य को बुलाया गया है। मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी.



यह भी पढ़े : Balrampur News: बलरामपुर जिलें के विकास के लिए 12.50 करोड़ रुपये स्वीकृत




स्कूल की मान्यता की जा सकती समाप्त 


तुलसीपुर बीईओ स्वामीनाथ ने बताया कि छात्र को धूप में खड़ा करना या पिटाई करना शिक्षा का अधिकार अधिनियम का उल्लंघन और अमानवीय है. बताया कि शिकायत पर विद्यालय में जाकर पूछताछ की गई है. जांच आख्या जिला स्तर पर भेजी जा रही है. विद्यालय के प्रधानाचार्य पर एफआइआर और विद्यालय मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई हो सकती है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.