Balrampur News: जंगली जानवर ने किया बछड़े पर हमला, गांव में दहशत

गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के सींगनाथ गांव में बलरामपुर फ्लोर मिल के पीछे जंगली जानवर ने हमला कर बछड़े को मार डाला। मौके पर मिले पगचिह्न के आधार पर ग्रामीण जहां तेंदुए का हमला बता रहे हैं, वहीं वन विभाग कुत्ते के काटने का दावा कर रहा है। जानवर के हमले से ग्रामवासियों में दहशत का माहौल है।





यह भी पढ़ें : झारखंडी रेलवे क्रासिंग पर बनेगा अंडरपास, जाम से मिलेगी निजात



ग्राम सींगनाथ निवासी राजमन जैतापुर-बिस्कोहर राजमार्ग पर बलरामपुर फ्लोर के पीछे अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात जंगली जानवर ने हमला करके डेढ़ माह के बछड़े को मार डाला। मौके पर बड़े-बड़े पगचिह्न भी मिले हैं। उनका कहना है कि यह पगचिह्न तेंदुए के लग रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि बछड़े के शरीर का कुछ भाग जंगली जानवर खा गया था। बछड़े का अवशेष खेत में दफन कर दिया है। ग्रामवासियों का कहना है कि जंगली जानवर आने की खबर से लोगों में दहशत है। इन लोगों ने उप प्रभागीय वनाधिकारी को जंगली जानवर के संबंध में सूचना दी। सूचना मिलने पर वन दारोगा मनमोहन पांडेय एवं वन रक्षक राहुल कुमार आदि ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।


कुत्ते ने किया था बछड़े पर हमला


उप प्रभागीय वनाधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर जाकर जांच की है। लोगों से बातचीत भी की गई है। ग्रामीणों से बातचीत करने पर पता चला है कि बछड़े पर जंगली जानवर ने नहीं बल्कि कुत्ते ने हमला किया था। हालांकि स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.