Shravasti News : तुलसीपुर में दिखा जंगली जानवर, ग्रामीणों ने भेड़िया बताकर खदेड़ा

बहराइच में अभी भेड़िये का आतंक थमा भी नहीं था कि श्रावस्ती जिलें के तुलसीपुर चौराहे पर रविवार रात किसी जंगली जानवर ने दस्तक दे दी। ग्रामीणों ने इसे भेड़िये को बताकर हांका लगाकर खदेड़ दिया। हालांकि सीसीटीवी कैमरे से अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह जानवर भेड़िया है।







यह भी पढ़े : मंदिर के पीछे इकट्ठा हो रहे थे लड़के, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान





सोनवा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर चौराहे पर रात करीब एक बजे अचानक कुत्ते भौंकने लगे। एक साथ कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर जाग उठे सलीम उर्फ गोलू ने देखा कि चौराहे पर एक जंगली जानवर टहल रहा है। इसे देख गोलू ने शोर मचा दिया। यह सुनकर उसके चचेरे भाई सोनू व पड़ोसी रवी यादव सहित अन्य लोगों ने लाठी-डंडा लेकर हांका लगाते हुए उसे खदेड़ा। ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने के बाद वह जानवर तुलसीपुर गांव की तरफ खेतों में भाग गया। यह सारी घटना तुलसीपुर चौराहा स्थित देवानंद वर्मा की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। हालांकि कैमरे से जानवर की दूरी अधिक होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही है कि वह भेड़िया ही था या कोई अन्य जानवर।इसके बाद दहशत में आए स्थानीय लोग पूरी रात जगते रहे। इस बारे में श्रावस्ती वन क्षेत्र के डिप्टी रेंजर संजय ओझा बताते हैं कि फुटेज से जंगली जानवर कौन है इसका पता नहीं चल रहा है। सर्च ऑफिसर के साथ तलाश कराया जा रहा है। उम्मीद है जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.