बलरामपुर जिलें के महाराजगंज तराई के बदलपुर गांव में जंगली जानवर ने 12 घंटे में दो बकरियों को अपना निवाला बनाया। गांव के मजरे उइर्दपुर में मंगलवार सुबह छह बजे व छतुआपुर में बीते सोमवार की शाम छह बजे जंगली जानवर दो बकरियों को उठा ले गया। गांव से कुछ दूरी पर बकरियों के अवशेष मिले हैं। गांव की सड़क पर भेड़िया घूमता देखा गया है। अनुमान है कि उसी ने बकरियों को निवाला बनाया है।
यह भी पढ़े : Bahraich Wolf Attack : भेड़िए ने दो बच्चों पर किया हमला, पांच भेड़ियों के पकड़े जाने के बाद भी नहीं थम रहे हमले, जाने क्या हैं वजह
उदईपुर के गुलाम ने बताया कि सुबह छह बजे जंगली जानवर घर में घुसकर बकरी को उठा ले गया। हल्ला-गुहार करने पर ग्रामीण मदद को दौड़े। करीब आधा घंटे बाद गांव से थोड़ी दूरी पर बकरी के अवशेष मिले। इसी ग्राम पंचायत के मजरे छतुवापुर के लाला ने बताया कि सोमवार शाम करीब छह बजे वह गांव के पास बकरी को चारा खिलाने ले गए थे। खेत से ही बकरी को जंगली जानवर उठा ले गया। काफी खोजबीन करने पर भी कहीं कुछ पता नहीं चला। 12 घंटे के बीच दो बकरियों के निवाला बनने से ग्रामीणों में दहशत है। अब्दुल, महावीर, देवीदीन, बंटू, कबीर आदि ने अज्ञातजंगली जानवर को पकड़वाने की मांग वन विभाग के अधिकारियों से की है। बरहवा रेंज वन क्षेत्राधिकारी राकेश पाठक ने बताया कि जंगली जानवर के पगचिन्ह मिले हैं। जांच के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की नसीहत दी गई है।