Balrampur News: दूसरी किस्त न मिलने से 100 बेड के अस्पताल का काम ठप

संयुक्त जिला अस्पताल के पास क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का निर्माण कराया जा रहा है। 100 बेड के हॉस्पिटल निर्माण पर 27.99 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जिले के 25 लाख लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। इलाज कराने के लिए लखनऊ व बहराइच के अब चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कार्यदायी संस्था को 4.70 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जिसे खर्च कर दिया गया है। अगली किस्त का इंतजार है।संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में 100 बेड वाले क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का निर्माण कराने के लिए एक अप्रैल 2023 को कार्ययोजना तैयार की गई थी। परियोजना निर्माण पर 28.20 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना जताई गई थी। बाद में परियोजना की लागत में संशोधन कर दिया गया। 20 लाख तीन हजार रुपये घटाकर परियोजना निर्माण की लागत 27 करोड़ 99 लाख 70 हजार रुपये तय कर दी गई।







यह भी पढ़े : Balrampur News: बलरामपुर में कुवानों नदी में डूबने से हुई मौत पर दैवीय आपदा में मिलें 16 लाख रुपए, ग्राम प्रधान ने धोखाधड़ी से लिए 6 लाख रुपए, केस दर्ज





कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम बहराइच (यूपीआरएनएन) को परियोजना का निर्माण शुरू कराने के लिए पहली किस्त के रूप में चार करोड़ 70 लाख रुपये आवंटित कर दिए गए। जुलाई 2024 में परियोजना निर्माण की समीक्षा की गई। कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि ने बताया कि 100 बेड वाले अस्पताल की छत डाली जा चुकी है। 28 मई 2024 को ही उपभोग प्रमाण पत्र सीएमओ कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया था। अब तक दूसरी किस्त न मिलने के कारण काम रोक दिया गया है। 


31 अक्तूबर 2025 तक पूरी करनी है परियोजना


कार्यदायी संस्था के इंजीनियर बसंत कुमार बताते हैं 11 जून 2024 को शासन से 14 करोड़ 89 लाख 85 हजार 322 रुपये अवमुक्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान तो की गई है, लेकिन कार्यदायी संस्था को यह धनराशि अभी तक नहीं मिल पाई है। 31 अक्तूबर 2025 तक परियोजना पूरी होनी है।




यह भी पढ़े : Railway Aadhar Verification : रेलवे का कोई भी फॉर्म भरा है तो जल्दी से करें आधार वेरिफिकेशन





शासन को शीघ्र भेजा जा रहा है पत्र


बलरामपुर डीएम पवन अग्रवाल जी ने बताया कि संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में 100 बेड वाले क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल निर्माण में कार्यदायी संस्था को दूसरी किस्त दिलाने के लिए शासन को शीघ्र पत्र भेजा जा रहा है। पैसा मिलते ही कार्यदायी संस्था को तत्काल निर्माण शुरू कराने का निर्देश दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.