बलरामपुर जिलें और पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण में जिले के कई पहाड़ी नाले के साथ राप्ती नदी में भी उफना पर आ गई है। इससे जिलें में राप्ती नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु के पार पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: ओडिशा के बालासोर में बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से बलरामपुर जिले के घायल श्रद्धालुओ की सूची
दो दिनों से हो रही बारिश एवं नेपाल से राप्ती नदी में पानी छोड़े जाने के कारण राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। वर्तमान में राप्ती नदी का जल स्तर चेतावनी बिन्दु 103.620 मीटर से 0.96 सेमी नीचे (102.660मीटर) पर है। राप्ती नदी का जलस्तर रविवार तक और बढ़ने की संभावना है। वर्तमान में बाढ़ की स्थिति नहीं है।सतर्कता के मद्देनजर राजस्व, पुलिस, मेडिकल, बाढ़ खंड की टीमें अलर्ट हैं। तटबंधों की निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बाढ़ राहत एवं बचाव से संबंधित सभी विभागीय अधिकारी तैयारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं।
इन क्षेत्रों में भरा पानी
नेपाल सीमा से सटे कोहरगडडी जलाशय का पानी विशुनपुर विश्राम डिप पर खेतों में फसल जलमग्न हो गई है। पहाड़ी नाला सोनही में पानी आने के कारण खाखादेई संपर्क मार्ग के डिप पर पानी बह रहा है। इससे विशुनपुर विश्राम, भगवान कोडर, भुसहर पुरई, भुसहर उचवा, चंदनपुर गांव का आवागमन प्रभावित है। खादर क्षेत्र मधवानगर खादर, इमलिया खादर,पिपरिहा जमुनी,पजोहा, नरचहवा,बरगदहा, मल्दा, लैबुडवा गांव के रास्तों पर पानी है। खरझार नाले में पानी आने से शांतिपुरवा, रामगढ़ मैटहवा, विजयीडीह सहित अन्य गांवों के रास्तों पर पानी आ गया है। एसडीएम अभय सिंह ने बताया कि क्षेत्रों में निगरानी के लिए राजस्व टीम को अलर्ट कर दिया गया है।