कोहरगड्डी जलाशय के बांध में दरार, कटान रोकने में जुटे कर्मी

दो दिनों से लगातार हो रही बारिश व पहाड़ी नालों में बाढ़ के चलते पचपेड़वा थाना क्षेत्र की नेपाल सीमा पर स्थित कोहरगड्डी ग्राम पंचायत के बगल बने कोहरगड्डी जलाशय में पहाड़ी नालों के साथ बारिश का पानी एकत्र होता है। 




यह भी पढ़ें : Balrampur News: रिंग रोड के लिए 3.52 करोड़ मिलें तब पूरा होगा भूमि अधिग्रहण का कार्य




लगातार बारिश होने तथा पहाड़ी नालों में बाढ़ आने से जलाशय में पानी भर गया है। पानी के दबाव के चलते रविवार की सुबह जलाशय के बांध में रिसाव होने लगा। जिससे जलाशय के बांध में दरार आ गई है। बांध में दरार आने से निकटवर्ती गांवों के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। खतरे को देखते हुए बाढ़ खंड व सिंचाई विभाग के कर्मचारी कटान रोकने में जुट गए हैं।


बांध में रिसाव की सूचना विभागीय अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी को दी गई। सूचना मिलते ही बाढ़ खंड व सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। तत्काल कर्मचारियों को कटान रोकने के कार्य में लगाया गया। कर्मचारी देर शाम तक मरम्मत कार्य में जुटे रहे और कटान को रोक लिया गया। बाढ़ खंड के एसडीओ गोपाल राम ने बताया कि बंधे में कटान रोकने के लिए बोरी में मिट्टी डालकर रखवाया जा रहा है। काफी हद तक कटान रोक ली गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.