Balrampur News: पटाखा बेचने के लिए आए 142 अस्थायी लाइसेंस के आवेदन

प्रकाश पर्व दीपावली पर पटाखों की बिक्री को लेकर प्रशासन के साथ ही दुकानदारों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। जिले में 14 लोगों के पास पटाखों की बिक्री के लिए स्थायी लाइसेंस हैं। पटाखे बचने के अस्थायी लाइसेंस के लिए 142 लोगों ने आवेदन किया है।





यह भी पढ़ें : Balrampur News: दीपावली और छठ पर बढ़ाई गई 27 बसें, इन रूटों पर होगा संचालन

 



सदर तहसील में तीन स्थायी पटाखा व्यापारी हैं। नगर कोतवाली क्षेत्र में दो व ललिया थाना में एक पटाखा व्यापारी के पास स्थायी लाइसेंस है। सदर तहसील क्षेत्र में पटाखों की बिक्री के लिए अब तक 96 लोगों ने अस्थायी लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। पांच आवेदन की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें हरैया बाजार का आवेदन कमियां होने की वजह से निरस्त कर दिया गया है। चार आवेदन सही मिले हैं, जिसमें बड़ा परेड ग्राउंड, ललिया, हरैया और बरदौलिया बाजार में पटाखों की दुकानें लगाई जाएंगी।


तुलसीपुर तहसील में आठ पटाखा व्यापारियों के पास स्थायी लाइसेंस है। अस्थायी दुकान के लिए 22 लोगों ने आवेदन किया है। यहां स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज तुलसीपुर और पचपेड़वा में पटाखों की दुकानें सजाने की तैयारी की जा रही है।


उतरौला तहसील में तीन लोगों के पास स्थायी दुकान का लाइसेंस है। इसके तहत उतरौला में दो व रेहरा बाजार में एक पटाखा की दुकान सजाई जाएगी। वहीं उतरौला तहसील में अब तक 24 लोगों ने पटाखों की अस्थायी दुकान के लिए आवेदन किया है।


पटाखा दुकानों के पास खड़ी रहेगी दमकल गाड़ी


पटाखा व्यापारियों को निर्देश दिया गया है कि अपनी-अपनी दुकानों पर अग्निशमन यंत्र, पानी, बालू व मिट्टी की व्यवस्था रखें। 10 से 15 दुकानों के बीच गैलरी रहेगी। तीनों तहसीलों में पटाखों की बिक्री वाले स्थानों पर फायर ब्रिगेड का एक-एक वाहन खड़ा किया जाएगा। जांच-पड़ताल के बाद पटाखों की बिक्री के लिए अस्थायी लाइसेंस जारी किए जाएंगे - अंकित कुमार, फायर इंस्पेक्टर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.