Balrampur News: हर्रैया तिराहे पर होगा 4-लेन ओवरब्रिज का निर्माण

श्री देवीपाटन तीर्थ परिषद का गठन कर शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के विकास की कवायद चल रही है। साथ ही सड़क मार्ग से देवीपाटन धाम का सफर सुहाना करने की भी योजना पर काम शुरू हो गया है। तुलसीपुर स्थित हरैया तिराहे की रेलवे क्रासिंग पर फोरलेन ओवरब्रिज का निर्माण होगा। साथ ही मार्ग का चौड़ीकरण भी होगा।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, 84 सीसीटीवी कैमरे से होगी देवीपाटन मंदिर की निगरानी



ओवरब्रिज और सड़क निर्माण के लिए भवनों पर लगा निशान


ओवरब्रिज व सड़क चौड़ीकरण के लिए सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए भवनों पर लाल निशान लगा दिया गया है। सड़क चौड़ीकरण का बोर्ड भी लगाया गया है।


मुख्यमंत्री ने पूर्व में ही की थी घोषणा


हर्रैया तिराहे पर रेलवे क्रासिंग पर फोरलेन ओवरब्रिज बनाने के लिए 155.13 करोड़ रुपये का प्रस्ताव सेतु निगम ने मुख्य अभियंता सेतु लोक निर्माण विभाग को भेजा है। जल्दी ही इस पर काम शुरू हो जाने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुलसीपुर से भिनगा तक टू-लेन सड़क के साथ ओवरब्रिज की घोषणा पूर्व में ही की थी। अब उस पर अमल शुरू कर दिया गया है।


यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत इन बच्चों को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए, जाने क्या हैं नियम



हर्रैया तिराहे पर टू-लेन सड़क बनाने को लोक निर्माण विभाग ने एक बोर्ड लगाया है। साथ ही टू-लेन सड़क बनाने की जद में आने वाले मकानों पर लाल निशान लगाकर चिन्हित कर दिया है। इसे नाबार्ड 24 योजना के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा 22 किमी लंबी सड़क 4695.94 लाख की लागत से बनेगी। तुलसीपुर से होते हुए चौधरीडीह तक सड़क का निर्माण होगा। मार्ग चौड़ीकरण से यह श्रावस्ती व बहराइच के साथ जिले के तुलसीपुर, गैंसड़ी, पचपेड़वा व हरैया सतघरवा ब्लाक के करीब 15 लाख लोगों के लिए सीधा और सुगम मार्ग बन जाएगा। इसके साथ ही देवी पाटन मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक होगा। ओवरब्रिज बन जाने से क्रासिंग का गेट बंद होने पर लगने वाले जाम से भी लोगों को मुक्ति मिल जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.