Balrampur News: बलरामपुर में समोसे की दुकान पर चाकू से युवक पर किया गया हमला, वजह जान रह जाएंगे हैरान

बलरामपुर में कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के पीपल तिराहा के पास समोसे की दुकान पर युवक पर चाकू से हमला हुआ, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत नगर कोतवाली में की थी, लेकिन 6 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित युवक और उसके परिजनों का कहना है कि पुलिस सिर्फ आज-कल कहकर उन्हें टाल रही है, लेकिन कोई कदम नहीं उठा रही है।





यह भी पढ़ें : UP News: देवीपाटन मंडल को मिली तीन अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, जाने किन रूटों पर होगा इन ट्रेनों का संचालन



पुलिस ने आरोपों को बताया निराधार 


पीड़ित युवक के अनुसार घटना 14 अक्टूबर की है, जब गंगापुर लखना निवासी आशुतोष मिश्रा बलरामपुर में पीपल तिराहे के पास एक दुकान पर समोसा खाने गए थे। वहां कुछ लोगों से हुई मालूमी सी बहस के बाद उन पर चाकू से 4-5 बार हमला किया गया।


जिससे उनके पेट, हाथ और गर्दन में गहरे जख्म हो गए। पीड़ित ने पहले पीपल तिराहा चौकी पर शिकायत की, लेकिन उन्हें नगर कोतवाली जाने को कहा गया। नगर कोतवाली में शिकायत करने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।


इस मामले में नगर कोतवाली प्रभारी शैलेश सिंह का कहना है कि पीड़ित युवक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित के आरोप गलत हैं और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.