Balrampur News: बाइक की डिकी से दो लाख रुपये निकालकर उचक्के फरार

बलरामपुर शहर के वीर विनय चौराहे के पास किसान के बाइक की डिकी तोड़कर दो लाख रुपये लेकर उचक्के फरार हो गए। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बढ़नी-दौराई (अजमेर) वाया बलरामपुर रेलखंड पर होगा साप्ताहिक ट्रेन का संचालन, जाने ट्रेन का संचालन दिन और समय




बल्देवनगर निवासी पुत्तीलाल ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ इंडियन बैंक गए थे। वहां से से दो लाख रुपये निकालकर मंगलवार बाइक से घर के लिए रवाना हुए थे। पथिक होटल के सामने वह नाश्ता करने के लिए रुका। इसी बीच उनकी डिकी तोड़कर दो लाख रुपये लेकर उचक्के फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग वहां एकत्र हो गए।


सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नगर कोतवाल शैलेश सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुत्तीलाल की तहरीर पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है। प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि वेज बिरयानी की दुकान पर लगा सीसीटीवी कैमरा खराब पाया गया है। बैंक के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.