बहराइच जिले के महाराजगंज में हुई हिंसा में हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के दौरान मुठभेड़ के बाद संवेदनशील और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई। डीएम मोनिका रानी व एसपी वृंदा शुक्ला ने शहर में गश्त किया। नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई।
यह भी पढ़ें : Bahraich News : न तलवार मारी गई, न उखाड़े गए नाखून, फिर कैसे हुई रामगोपाल की मौत अब हुआ बड़ा खुलासा
चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात
नानपारा के हांडा बसेहरी नहर के पास पुलिस मुठभेड़ में मोहम्मद तालीम उर्फ शब्बू और सरफराज उर्फ रिंकू के घायल होने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अब्दुल हमीद, फहीन और मोहम्मद अफजल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल कॉलेज परिसर को छावनी में तब्दील करने के साथ ही मामले की संवेदनशीलता को भांपते हुए डीएम मोनिका रानी और एसपी वृंदा शुक्ला ने पीएसी, पुलिस के जवानों के साथ शहर की मुख्य सड़कों व चौराहों पर फ्लैग मार्च किया।
खूफिया विभाग सक्रिय, सोशल मीडिया पर नजर
हिंसा प्रभावित क्षेत्रों महराजगंज, स्टीलगंज तालाब मार्केंट, सदुआपुर, रमपुरवा, बेहड़ा और नानपारा, नवाबगंज भी पुलिस की तैनाती कर दी। खूफिया विभाग की टीमें भी सतर्क हो गईं। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार के अफवाहों को फैलने से रोका जा सके।