Shravasti News: श्रावस्ती से लखनऊ तक की हवाई यात्रा अब सप्ताह में तीन दिन, मात्र इतना है किराया

श्रावस्ती एयरपोर्ट का लोकार्पण मार्च में होने के बाद से ही लखनऊ तक की हवाई यात्रा सप्ताह में दो दिन ही होती थी। लेकिन यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने के कारण अब लखनऊ की हवाई यात्रा सप्ताह में तीन दिन के लिए शुरू हो गई है। 





यह भी पढ़ें : UP Anganwadi Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी में भर्ती के लिए इन चार जिलों से निकले फॉर्म, इस दिन से करें आवेदन




श्रावस्ती से लखनऊ के लिए सप्ताह में तीन दिन उड़ान सोमवार, वृहस्पतिवार व शुक्रवार को हो रही है। हवाई जहाज का श्रावस्ती से लखनऊ का काउंटर पर किराया 523 है। यह स्कीम 25 अक्टूबर तक हैं 26 अक्टूबर से नया ऑफर जारी किया जायेगा। श्रावस्ती एयरपोर्ट के एयरलाइंस फ्लाई बिग मैनेजर देवानंद यादव ने बताया कि कंपनी की सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को समय प्रातः 09:50 बजे उड़ान शुरू होती है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को आकर्षित करने के लिए कंपनी की ओर से समय समय पर आफर दिया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.