Bahraich News: बहराइच हिंसा में फिर नया मोड़... मुकदमा दर्ज कराने के बाद बीजेपी विधायक ने अब कही ये बात

बहराइच जिले के महाराजगंज में हुई दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा में बवाल हिंसा के परिवर्तित हो गया। जिसमें बीजेपी विधायक ने 7 नामजद समेत अन्य कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन बहराइच में हुई हिंसा के बाद रोज नए नए मामले सामने आ रहे हैं।





यह भी पढ़ें : Bahraich News: बहराइच हिंसा में बड़ा खुलासा, भाजपा विधायक ने इनके ऊपर दर्ज कराई एफआईआर 




बीजेपी विधायक ने कहा कि मैंने स्पष्ट रूप से कहा है, कि मुकदमा लिखा देने से न होई मुलजिम होता है और न दोषी होता है। जहां कि घटना है वहां सीसीटीवी लगे हैं। उन्हें विवेचक देखेगा और जो भी दोषी होगा, जिसने फायर किया होगा, जिसने ईंट पत्थर चलाया होगा उस पर कार्रवाई करेगा। उक्त बातें मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा के महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने कही। भाजपा विधायक ने कहा कि इसका महराजगंज की घटना से कोई लेना देना नहीं है। मुकदमा दर्ज होने के बाद में मुझे जानकारी हुई कि अर्पित श्रीवास्तव भाजपा के युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष हैं।


आपको बताते चलें कि भाजपा विधायक की ओर से महराजगंज में हुए रामगोपाल मिश्रा हत्याकांड के बाद अस्पताल चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे सात नामजद व अज्ञात पर बलवा समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। इसमें भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अर्पित श्रीवास्तव समेत अन्य लोग शामिल हैं। इसके बाद से विपक्ष हमलावर है और भाजपा पर दंगा करवाने का आरोप तक लगा रहा है। 


अखिलेश यादव मुद्दा बनाकर जमानत बचाना चाहते


सुरेश्वर सिंह ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है, कि भाजपा विधायक ने भाजपा पदाधिकारियों पर दंगा करने मुकदमा लिखाया है, जो सरासर गलत है। अखिलेश यादव इसी को आधार बनाकर उपचुनाव लड़ना या अपनी जमानत बचाना चाहते हैं। तो वह कुछ भी लिखें हम कुछ नहीं कह सकते हैं। कहा कि अखिलेश नशेड़ियों के वीडियो ट्वीट कर वाहवाही बटोर रहे हैं।



यह भी पढ़ें : Bahraich News: बहराइच हिंसा में आया नया मोड़, एसओ ने दो दिन पहले ही मांगी थी फोर्स




सुबह से बंदूक साफ और कारतूस सुखा रहा था हमीद


महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के घर पर रेहुवा निवासी गोलू मिश्रा काम करता है। उसने रिकार्डेड बयान दिया है, कि विसर्जन के दिन सुबह से ही हमीद बेटों सरफराज आदि के साथ बंदूक साफ कर रहा था। साथ ही छत पर कारतूस सुखाने के लिए रखी थी। हमीद ने कहा था कि आज अगर गाना बजाया गया तो गोली चलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.