Balrampur News: बलरामपुर डीएम और एसपी की अनोखी दिवाली, बच्चों को बांटे उपहार

बलरामपुर डीएम पवन अग्रवाल और एसपी विकास कुमार ने विकास खंड गैसड़ी के थारू जनजाति ग्राम वितनहिया कन्हईडीह में बुधवार को दीपावली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने दीप जलाकर थारू जनजाति के बच्चों के साथ फुलझड़ियां एवं पटाखे जलाकर दीपावली का त्योहार मनाया और बच्चों को मिठाई, पटाखे, पठन सामग्री समेत अन्य उपहार वितरित किए।





यह भी पढ़ें : Balrampur News: बंदूक और मोबाइल फोन चुराने वाले दो व्यक्ति गिरफ़्तार



ग्रामवासियों ने जताई खुशी


प्राथमिक विद्यालय मोकमपुर में तैनात शिक्षक लक्ष्मी थारू ने कहा कि ऐसा हमारे क्षेत्र तथा समाज में पहली बार हुआ है। यह अनमोल पल है। सूरज महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षता साध्वी थारू ने कहा कि यह हम लोगों का सौभाग्य है कि अधिकारियों के साथ हमें दीपावली का त्योहार मनाने का अवसर मिला। ग्राम प्रधान शकील खान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।






जिलाधिकारी ने थारू जनजाति के लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि आप सभी अपने त्योहार को परंपरागत तरीके से मनाएं। थारू समाज हमारी सीमा सुरक्षा की कड़ी है। हम सभी आपके साथ हैं आप विकास की मुख्य धारा से जुड़े सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लें और आगे बढ़े। कार्यक्रम में एसपी विकास कुमार, सीडीओ हिमांशु गुप्ता, सीएमओ डॉ. मुकेश रस्तोगी, बीएसए शुभम शुक्ल, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, खंड विकास अधिकारी अवनेंद्र पांडे, खंड शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह राणा, चिकित्साधिकारी अरविंद कुमार, सचिव ब्रजेश सिंह, अश्वनी कुमार आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.