Balrampur News: मां पाटेश्वरी जी का दर्शन कराने में मदद करेगी बलरामपुर पुलिस

श्री आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में शारदीय नवरात्रि को लेकर एसपी विकास कुमार ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बृहस्पतिवार को बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि श्रद्धालुओं को मां पाटेश्वरी का दर्शन कराने में पुलिस उनकी मदद करेगी।





यह भी पढ़ें : Balrampur News: भक्तों के लिए सजा मां पाटेश्वरी का दरबार




बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता से पेश आएं और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराएं। सतर्कता के साथ पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी निभाएं। एसपी ने मेला कंट्रोल रूम, पुलिस सहायता केंद्र, बैरियर, पार्किंग व्यवस्था व ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के ठहरने वाले स्कूलों का निरीक्षण करके सुविधाएं चाक-चौबंद कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर एएसपी योगेश कुमार, सीओ सिटी बृजनंदन राय, सीओ तुलसीपुर राकेश कुमार व सीओ ललिया ज्योतिश्री आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.