Balrampur News: सिटी सेंटर के तौर पर विकसित हो रहे बलरामपुर और तुलसीपुर स्टेशन, जाने कब तक पूरा होगा निर्माण कार्य

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश भर में चयनित स्टेशनों को आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। 




यह भी पढ़ें : UP News: देवीपाटन मंडल को मिली तीन अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, जाने किन रूटों पर होगा इन ट्रेनों का संचालन



इसमें स्टेशन बिल्डिंग में सुधार, नगर के दोनों किनारों के साथ स्टेशन को एकीकृत करने, मल्टीमॉडल कनेक्टविटी, दिव्यांगजनों के अनुकूल सुविधाएं, पर्यावरण अनुकूल व्यवस्था, आवश्यकता के अनुसार रूफ प्लाजा के साथ ही बलरामपुर जिले के बलरामपुर और तुलसीपुर रेलवे स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने का कार्य किया जा रहा है।


पूर्वोत्तर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि अमृत भारत के तहत दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों के विकास की परिकल्पना बनाई गई है। इसमें स्टेशन पर आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए काम किया जा रहा है। 


दोनों रेलवे स्टेशन पर होगा यह निर्माण कार्य 


अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन तक पहुंचने का मार्ग, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, प्रसाधन केंद्र, लिफ्ट/एस्केलेटर, निःशुल्क वाई-फाई, एक स्टेशन एक उत्पाद जैसी योजनाओं के  लिए कियोस्क के माध्यम से स्थानीय उत्पादों एवं हस्तशिल्पों को बढ़ावा देने की तैयारी की जा रही है।


बलरामपुर रेलवे स्टेशन का 94 फीसदी काम पूरा


पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोंडा-गोरखपुर लूप लाइन पर स्थित बलरामपुर स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 10 करोड़ 78 लाख रुपये से सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है। इसमें स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया के विकास तथा स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का सुंदरीकरण किया जाएगा। प्लेटफाॅर्म सरफेस का अपग्रेडेशन कराया जाएगा। स्टेशन परिसर में उन्नत लाइटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल घड़ियां, यात्री उद्घोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड (साइनएज), एलईडी स्टेशन नाम पट्टिका एवं स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों का आधुनिकीकरण इत्यादि कार्य कराए जाने हैं। अभी तक बलरामपुर रेलवे स्टेशन का 94 फीसदी काम पूरा हो गया है। 30 अक्तूबर तक कार्य को पूरा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।



यह भी पढ़ें : UP News: उत्तर प्रदेश के इस जिलें से पहली बार बलरामपुर और कानपुर के लिए दो नई बसें हुई शुरू




तुलसीपुर रेलवे स्टेशन का 72 फीसदी कार्य पूरा 





तुलसीपुर रेलवे स्टेशन का विकास 6 करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से नई सुविधाओं के साथ पुरानी सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है। स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया के विकास तथा स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का सुंदरीकरण किया जाएगा। वर्तमान में तुलसीपुर स्टेशन पर 72 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसमें सीओपी, प्लेटफाॅर्म ग्रेनाइट सरफेसिंग इत्यादि कार्य शामिल है। सर्कुलेटिंग एरिया रोड, पाथवे एवं लैंडस्कैपिंग का कार्य, मुख्य पोर्च का कार्य, फैब्रिक पोर्च का कार्य, टॉयलेट्स ब्लॉक के फिनिशिंग का कार्य, एंट्री एवं एग्जिट गेट का कार्य चल रहा है। 30 अक्तूबर 2024 काम पूरा होने की मियाद है, ऐसे में शेष बचे 28 फीसदी काम को समय से पूरा कराने की चुनौती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.