शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए बलरामपुर जिले को मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल की सौगात मिली है। 24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस स्कूल में प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र पढ़ाई कर सकेंगे। विद्यालय के निर्माण के लिए शिक्षा विभाग ने जमीन की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बरसात के कारण बंद रिंग रोड के निर्माण का कार्य हुआ शुरू
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय की स्थापना किए जाने का ऐलान किया है। पहले चरण में उन 57 जिलों को शामिल किया गया है जहां पर अटल आवासीय विद्यालय नहीं खोले गए हैं। इनमें बलरामपुर जनपद भी शामिल है। मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय में प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के 2000 विद्यार्थियों के पढ़ने की व्यवस्था की जाएगी।
इसमें आधुनिक लैब और पुस्तकालय के साथ डिजिटल कक्षाएं संचालित होंगी। इससे विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास में पढ़ाई का अवसर मिलेगा। सात एकड़ क्षेत्रफल में बनने वाले इस स्कूल में 30 कक्षों का निर्माण किया जाएगा। निजी स्कूलों की तर्ज पर इस स्कूल में भी विद्यार्थियों को बेहतर पढ़ाई के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। विज्ञान वर्ग के बच्चों के लिए हाईटेक प्रयोगशाला के साथ ही कंप्यूटर लैब की स्थापना की जाएगी।
स्कूल निर्माण के लिए जमीन की हो रही तलाश
मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल के निर्माण के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है। प्रशासन की मदद से जमीन चिह्नित होते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा - शुभम शुक्ल, बीएसए बलरामपुर