बलरामपुर जिलें के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनार गांव में 15 अक्टूबर को हुए डबल मर्डर का शुक्रवार की शाम पुलिस ने खुलासा कर दिया। साथ ही हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का आरोप है कि हत्या में मृतक रामलाल का पुत्र, बहू और दोस्त शामिल था। उसकी माता की हत्या रामलाल उर्फ़ मन्नू ने की है। गृह कलह के वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: एक साथ दिखें तीन तेेंदुए, ग्रामीणों में दहशत
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, 15 अक्टूबर को नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनार गांव में एक घर के कमरे में मां लखराजी और बेटा रामलाल उर्फ मन्नू मृत अवस्था में पड़े मिले थे। जिनके ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया था। घटना के तीन दिन पहले लखराजी अपने बेटे रामलाल उर्फ मन्नू के ससुराल सोनार में रहने आई थी। जिसके तीन दिन बाद मां और बेटे की हत्या हो गई थी। लखराजी का बेटा और उसका परिवार कुछ वर्षों से ससुराल में रह रहा था। घटना के दिन चचेरे ससुर गोरखनाथ ने सूचना दिया कि उसके दामाद रामलाल अपनी मां का कत्ल कर दिया है और वह भी मृत पड़ा हुआ है। लेकिन यह नहीं बताया कि उसकी हत्या कैसे हुई है। सूचना के बाद तत्काल घटनास्थल पर बड़े अधिकारियों के साथ पुलिस पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। जहां पर घर के एक कमरे में दोनों मृत अवस्था में पाए गए।
चचेरे ससुर गोरखनाथ द्वारा शिनाख्त करते हुए बताया गया कि चारपाई पर पड़ा महिला का शव लखराजी का हैष जो उसके दामाद रामलाल उर्फ मन्नू की मां है तथा दरवाजे की आड़ में पड़ा शव उसके दामाद रामलाल उर्फ मन्नू का है। इस दौरान पुलिस ने तमाम सबूत और साक्ष्य को इकट्ठा करते हुए जांच पड़ताल में जुट गई। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर तमाम पहलुओं पर जांच की और पूछताछ की। पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही थी। घटना के बाद से रामलाल का पुत्र और बहू गायब थी।
घटना के खुलासा में यह सामने आया है कि दोनों की हत्या पारिवारिक कलह के चलते हुई। रामलाल उर्फ मन्नू की हत्या उसके बेटे सूरज, बहू सावित्री और उस का मित्र अलखराम ने किया है साथ ही मृतक महिला लखराजी की हत्या मृतक के बेटे रामलाल उर्फ मन्नू ने किया है।
यह भी पढ़ें : Railway Ticket News: अब 4 माह पहले नहीं बुक होगा रेलवे टिकट, रेलवे ने घटाई समय सीमा
इस कारण दिया गया घटना को अंजाम
सीओ बृजनंदन राय ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने बताया कि 14 अक्टूबर को दोपहर में सूरज, सूरज की पत्नी सावित्री और उसका दोस्त आलोक ग्राम सोनार में घर पर आया था। जहां पर घर का दरवाजा बन्द मिला काफी प्रयास के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो ऊपर के झरोखे से आलोक अन्दर गया और दरवाजा खोला। जिसके बाद सभी तीनों आरोपी अन्दर गये तो देखा कि वृद्धा लखराजी मरी हुई पड़ी थी और सूरज के पिता रामलाल उर्फ मन्नू नशे की हालत में लेटे हुए थे और कुछ बड़बडा रहे थे। जिसके बाद तीनों ने रामलाल उर्फ मन्नू को बाहर निकाला और सूरज ने अपनी माँ से रामलाल उर्फ मन्नू का बात कराया। तब रामलाल उर्फ मन्नू अनाप सनाप बोल रहा था। इसके बाद तीनों आरोपियों का रामलाल से विवाद हो गया। इसके बाद सावित्री ने नल के पास पड़ा हुआ गड़ासा उठाकर रामलाल के ऊपर मार दिया जो उसके हाथ पर जा कर लगा। जिससे रामलाल उर्फ मन्नू को चोट लग गई और ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक के बेटे सूरज पुत्र राम लाल उर्फ मन्नू और मृतक की बहू सावित्री पत्नी सूरज निवासी ग्राम कोठार कल्याणपुर थाना नवीन मार्डन श्रावस्ती हाल का पता ग्राम सोनार थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर तथा मृतक के बेटे के दोस्त अलखराम उर्फ आलोक पुत्र राघव राम निवासी छाडूपुरवा थाना नवीन मार्डन श्रावस्ती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही घटना में इस्तेमाल किए गए सामानों को भी बरामद कर लिया गया है। जिसमें खून से सनी साड़ी, खून लगा हुआ शर्ट और गड़ासा शामिल हैं।