किसानों के खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 18वीं किस्त पहुंच गई है। कृषि विभाग की तरफ से सभी ब्लॉकों में प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किसानों को दिखाया गया। जिले के 254440 किसानों के खाते में पैसा पहुंचने का दावा कृषि विभाग कर रहा है। हालांकि विभाग में 266338 किसान पंजीकृत हैं। 11898 किसानों का पैसा अटक गया है।
यह भी पढ़ें : Gonda News: गोंडा में टला बड़ा हादसा, ट्रैन के सामने अचानक आ गई कार
महाराष्ट्र के वाशिम जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी की। पीएम ने बटन दबाकर देश के करीब 9.4 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में कुल 20 हजार करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर की है। इसी क्रम में जिले के भी 254440 किसानों के खाते में 18वीं किस्त पहुंची है। सभी नौ ब्लॉकों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। त्योहार से पहले पैसा आने से किसान काफी खुश हैं। सम्मान निधि की 18वीं किस्त का किसान लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
पैसा मिलने से खेती-किसानी को काम होंगे पूरे
ग्राम महाराजगंज के किसान हजारीलाल व धौरारी के संचित राम ने बताया कि इस समय किसानों को पैसे की जरूरत थी। धान में यूरिया डालने का उचित समय है। पैसे के अभाव में किसान मायूस थे। अब सम्मान निधि का पैसा आने से खेती-किसानी के काम आसानी से हो जाएंगे। इसी तरह रेहरा बाजार के किसान राम जियावन व अलगाऊ ने बताया कि त्योहार में हम लोगों को पैसे की जरूरत थी। दो हजार रुपये मिल जाने से खेत व घर के कई काम हो जाएंगे। किसानों ने मोबाइल पर पैसा आने का मैसेज दिखाते हुए खुशी जाहिर की है।