Balrampur News: तुलसीपुर-हर्रैया मार्ग पर बाइक सवार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

तुलसीपुर हर्रैया मार्ग पर खैरी भट्ठा के पास सोमवार की दोपहर में एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त का प्रयास किया।




यह भी पढ़ें : इस टीम ने बनाया टी20 क्रिकेट के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर, टूटते-टूटते बचा भारत का रिकॉर्ड



दरअसल, करवाचौथ पर बहन के घर सामान देकर वापस लौट रहे बाइक सवार की सोमवार को तुलसीपुर-हरैया मार्ग पर खैरी भट्ठा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी है।


अगर लगाया होता हेलमेट तो बच सकती थी जान


बाइक नंबर व मोबाइल से उसका पता ट्रेस किया गया। उसकी पहचान राजाराम सैनी (28) निवासी जमुनीकला थाना ललिया के रूप में हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि राजाराम बघेलखंड निवासी अपनी बहन के यहां करवा चौथ पर पूजा का सामान लेकर गया था। वहां से वापस आ रहा था। तुलसीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि वाहन की तलाश की जा रही है। मृतक हेलमेट नहीं लगाए था। मौत की वजह सिर में चोट लगने से हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.