गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेंदुली गांव के पास देर रात सड़क हादसे में बोलेरो सवार 4 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची इटियाथोक पुलिस ने चारों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिवारों में मातम छाया हुआ है।
यह भी पढ़ें : PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत इनको मिलेंगे 5000 रुपए, जाने क्या होगी योग्यता
देवीपाटन मंदिर दर्शन को जा रहे थे, पेड़ से टकराई बोलेरो
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चारों मृतक पुराने दोस्त थे। चारों नवरात्रि के मौके पर देवी दर्शन के लिए बोलेरो से गोंडा से बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर स्थित देवीपाटन मंदिर को जा रहे थे। इसी दौरान बेंदुली गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि गाड़ी का बोनेट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चारों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इटियाथोक थाना अध्यक्ष शेषमणि पांडेय ने बताया कि यह घटना देर रात बेंदुली गांव के पास हुई थी। परिजनों को सूचित करते हुए मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। बोलेरो को भी जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।