Balrampur News: उतरौला-पचपेड़वा-चंदनपुर मार्ग के लिए मिला बजट, पचपेड़वा को तहसील बनाने की मांग

बलरामपुर जिलें के उतरौला-पचपेड़वा चंदनपुर मार्ग के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग देवीपाटन मंडल अवधेश शरण चौरसिया ने पत्र जारी किया है। इसमें अवशेष मार्ग 17.700 से 38.850 किमी तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए सात करोड़ 59 लाख 50 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति की बात कही है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: ट्रेनें निरस्त होने से तीन गुना तक महंगा हुआ राजधानी का सफर



पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू ने बताया कि पहले चरण में आधा मार्ग बना था आगे का 21.15 किमी लंबा मार्ग बच गया था। इसके लिए कई बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर निर्माण की मांग की थी।लेकिन अब इस मार्ग के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। इस मार्ग के बनने से गैंसड़ी व उतरौला विधानसभा क्षेत्र के दो लाख से अधिक लोगों को सुविधा होगी। साथ ही सिद्धार्थनगर जिले के लोगों को अयोध्या जाने के लिए बलरामपुर मुख्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उतरौला होते हुए सीधे अयोध्या को जा सकेंगे। बताया कि पचपेड़वा को तहसील और गौरा चौराहा को ब्लाक बनाने की भी कवायद शासन स्तर से शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री से मुलाकात की गई है उन्होंने आश्वासन दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.