UP News: उत्तर प्रदेश के इस जिलें में खाई में पलटी बस, देवीपाटन मंदिर से लौट रहे थे वापस

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत चरिगहवा नदी के पुल के पास शुक्रवार देर शाम एक बस अनियंत्रित होकर नदी किनारे खाई में पलट गई। 




यह भी पढ़ें : UP News: आखिर किस वजह से ठेके पर शराब खरीदने पहुंच गए DM साहब



इस हादसे में बस की चपेट में आने से एक साइकिल सवार समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि बस सवार 20 यात्री घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बस में सवार लोग देवीपाटन मंदिर में एक मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे थे। बस में कुल 53 लोग सवार थे।


शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के मोहनकोला गांव के खदेरू के नाती ऋषि (5) पुत्र विष्णु और नतिनी कल्पना (5) पुत्री रामप्रसाद का शुक्रवार को मुंडन होना था। इसके लिए ग्रामीण और रिश्तेदार एक बस से सुबह बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर स्थित देवी पाटन मंदिर गए थे। मुंडन कार्यक्रम के बाद शाम को लौटते समय ढेबरुआ थाना क्षेत्र में बढ़नी-शोहरतगढ़ मार्ग पर चरिगहवा गांव में नदी पर बने पुल के अंतिम छोर पर उनकी बस अनियंत्रित होकर नदी किनारे पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंच और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने क्रेन और स्थानीय लोगों की मदद से बस सवार लोगों को बाहर निकालना शुरू किया।


इस हादसे में एक साइकिल सवार खुरहुरिया गांव निवासी मंगनी (50) की बस की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि बस में सवार शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के पैकी निवासी अजय शर्मा (13) पुत्र बाबूलाल की नदी के पानी में डूबने से मौत हो गई। इसके अलावा अन्य 20 यात्री भी घायल हो गए। उन्हें पीएचसी पहुंचाया गया, जहां से दो मरीजों मोहन कोला निवासी गामा (65) और कमलावती (45) की हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां देर रात गामा की भी मौत हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.