Balrampur News: कल आ सकते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ जी, तैयारी शुरू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय बलरामपुर दौरा बुधवार को प्रस्तावित है। दो दिवसीय भ्रमण के दौरान बलरामपुर जिलें की विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही मुख्यमंत्री देवीपाटन मंदिर में रात्रि प्रवास करेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक अफसरों ने तैयारी तेज कर दी है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: देवीपाटन मंदिर के दक्षिण में स्थित पोखरे का होगा सौंदर्यीकरण



प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री बुधवार को हेलीकाॅप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से वह सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचकर विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर सकते हैं। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री तुलसीपुर स्थित देवीपाटन मंदिर में रात्रि प्रवास करेंगे। बृहस्पतिवार को मंदिर में पूजन-अर्चन का कार्यक्रम प्रस्तावित है।


मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज


मुख्यमंत्री के भ्रमण को देखते हुए अफसरों ने तैयारी तेज कर दी है। सोमवार को पूरे दिन सरकारी अधिकारी विकास कार्यों को लेकर होमवर्क करते दिखे। शहर के साथ ही उन सभी मार्गों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया जिससे होकर मुख्यमंत्री को गुजरना है। हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री का अधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है। एसपी केशव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री को भ्रमण प्रस्तावित है। इसे देखते हुए तैयारी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.