मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बलरामपुर जिलें के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार शाम को बलरामपुर पहुंच गए हैं। हेलीपैड पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बरसात के कारण बंद रिंग रोड के निर्माण का कार्य हुआ शुरू
मुख्यमंत्री हेलीपैड से सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ विकास कार्य व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया और इसके बाद देवीपाटन मंदिर रवाना हो गए। मंदिर में रात्रि प्रवास के बाद बृहस्पतिवार की सुबह पूजन अर्चन करेंगे। देवीपाटन मंदिर में पूजन अर्चन करने के पश्चात सीएम योगी आदित्यनाथ जी गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।