बलरामपुर जिलें में 9 अक्टूबर यानी बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन होने जा रहा है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ जी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री योगी निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी करेंगे और तुलसीपुर स्थित देवीपाटन मंदिर में पूजन-अर्चन भी करेंगे।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बढ़नी-दौराई (अजमेर) वाया बलरामपुर रेलखंड पर होगा साप्ताहिक ट्रेन का संचालन, जाने ट्रेन का संचालन दिन और समय
तुलसीपुर में स्थित देवीपाटन मंदिर में इस समय शारदीय नवरात्रि मेला चल रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्रति वर्ष शामिल होते हैं। मां पाटेश्वरी देवी के दर्शन करते हैं। इस बार मुख्यमंत्री का नवरात्रि में यह पहला दौरा है। जिसके लिए बलरामपुर जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ जी का टाइम टू टाइम कार्यक्रम
सीएम योगी आदित्यनाथ जी बुधवार को हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन बलरामपुर में 3:45 बजे पहुंचेंगे। इसके पश्चात 3:55 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में जनपद के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी, जो लगभग एक घंटे चलेगी।
बैठक के बाद, सीएम का काफिला मेडिकल कॉलेज बलरामपुर के लिए निकलेगा। सीएम योगी 5:10 बजे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद, वे 5:25 बजे देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर के लिए रवाना होंगे। एवं 6:00 बजे देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर पहुंचेंगे। देवीपाटन मंदिर में ही सीएम योगी आदित्यनाथ जी रात्रि प्रवास करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दौरे को लेकर अधिकारियों में सतर्कता बढ़ गई है। सभी विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं। देवीपाटन मंदिर परिसर में भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है।