Balrampur News: सीएम योगी ने बलरामपुर को दी 198 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने दो दिवसीय बलरामपुर भ्रमण के दौरान में विकास कार्यों के लिए 198 करोड़ रुपये की सौगात दी। रात्रि प्रवास के बाद बृहस्पतिवार सुबह मुख्यमंत्री ने मां पाटेश्वरी का पूजन करने के साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की।





यह भी पढ़ें : Balrampur News: सड़क और सेतु के लिए 15 तक भेजें प्रस्ताव, तुरंत मिलेगा पैसा : सीएम योगी




बलरामपुर जिलें को मिलने वाली प्रमुख सौगात


सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने बलरामपुर जिले को सौगात के रूप में मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के आवास व छात्रावास के निर्माण के लिए करीब 125 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसी के साथ मेडिकल कॉलेज के संचालन की कवायद तेज हो जाएगी। 


मुख्यमंत्री ने 15 अक्तूबर से निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय में संबद्धता की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा ताकि अगले सत्र से कक्षाएं संचालित की जा सकें।


सीएम योगी जी ने निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन को तत्काल हटवाने के लिए भी कहा। 


मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय को फोरलेन से जोड़ने के लिए टू-लेन फुलवरिया बाईपास ओवरब्रिज का विस्तार किया जाएगा। इस पर 27 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में कार्यवाही की जा रही है।



यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर शहर में बंदरो को पकड़ने मथुरा से आएगी टीम, निजी अस्पतालों का लगेगा लाइसेंस शुल्क



अयोध्या धाम से सीधे जुड़ेगा देवीपाटन धाम


अयोध्या धाम से देवीपाटन धाम को जोड़ने की योजना बनाई गई है। इसके लिए तुलसीपुर-उतरौला वाया गौरा मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। इस पर करीब 46 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इससे श्रद्धालुओं को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। अभी अयोध्या से तुलसीपुर के लिए सीधा मार्ग नहीं है। वहीं, शहर के झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या को लेकर भी मुख्यमंत्री ने प्रभावी पहल करने के लिए कहा है। बलरामपुर डीएम ने बताया कि रिंग रोड का निर्माण पूरा होने के बाद सात मीटर चौड़ा अंडरपास बनाया जाएगा। जिससे आवागमन में सहूलियत मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.