उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को बलरामपुर जिले में आ रहे हैं। मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही देवीपाटन मंदिर में रात्रिप्रवास करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले ही देवीपाटन मंडल के आयुक्त व पुलिस उप महानिरीक्षक ने सीएम के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: कल बलरामपुर जिले में होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ जी, जाने सीएम का टाइम टू टाइम कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का हेलीकॉप्टर बुधवार की दोपहर 3.45 बजे पुलिस लाइन में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ विकास कार्य व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। एक घंटे की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करके देवीपाटन मंदिर जाएंगे। देवीपाटन मंदिर में रात्रि प्रवास के बाद बृहस्पतिवार की सुबह पूजन-अर्चन करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए मंदिर परिसर में पूरे दिन साफ सफाई के साथ ही सरकारी दफ्तरों में साफ-सफाई को लेकर दिन भर अभियान चलाया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के भ्रमण को देखते हुए देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील, उपमहानिरीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह, डीएम पवन अग्रवाल ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जायजा लिया। इसके बाद संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। अस्पताल के सीढियों के टाइल्स टूटी होने पर नाराजगी जताई। परिसर में नियमित साफ-सफाई कराने तथा पुराने बैनर व होर्डिंग को उतरवाने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज के साथ संयुक्त जिला अस्पताल का भी निरीक्षण कर सकते हैं। इसको लेकर तैयारियां की जा रही है। इस पर अवसर पर सीडीओ हिमांशु गुप्त, एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव, एसडीएम संजीव कुमार यादव, एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।