बलरामपुर जिलें के शहरी इलाकों में लोगों के लिए परेशानी का सबब बने बंदरों को पकड़ने के लिए बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी अभियान चलाया गया। अब तक 110 बंदरों को पकड़ा जा चुका है। इन्हें जंगल में छोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, 4 टीमों को किया गया गठित
नगर पालिका परिषद बलरामपुर ने शहर के लोगों को बंदरो से निजात दिलाने के लिए मथुरा से टीम आई है,जो बंदरो को पकड़कर जंगल में छोड़े जाएंगे। शहर के अचलापुर, पहलवारा, तुलसीपार्क, सिविल लाइन, चिकनी, पुरैनिया तालाब सहित अन्य मोहल्लों के नागरिक बंदरों के उत्पात से परेशान थे। बंदरों द्वारा सामान फेंकने बच्चों को काटने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसको लेकर नागरिकों ने पालिकाध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू को प्रकरण से अवगत कराया था। इसके बाद मथुरा से आई टीम ने बंदरों को पकड़ने का काम शुरू किया। टीम के संचालक शोएब अल्वी ने बताया कि नगर के अचलापुर वार्ड में अभियान चलाया जा रहा है। अब तक करीब 110 बंदरों को पकड़कर जंगल में छोड़ा जा चुका है।